top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में लगभग 5 इंच औसत वर्षा दर्ज

जिले में लगभग 5 इंच औसत वर्षा दर्ज


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले में विगत 1 जून से लेकर 30 जून की स्थिति में लगभग 5 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस अवधि में सर्वाधिक 6 इंच वर्षा खाचरौद में दर्ज की गई है। उज्जैन में साढ़े 5 इंच, घट्टिया में पौने 6 इंच, नागदा तथा तराना में पौने 5 इंच, बड़नगर में साढ़े 4 इंच तथा महिदपूर वर्षामापी केन्द्र पर लगभग 2 इंच वर्षा दर्ज की गई है।

      जिले की कुल औसत वर्षा 36 इंच मानी गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 30 जून की सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटो में उज्जैन में 10 मिमी. तथा घट्टिया में 4 मिमी. दर्ज की गई है।

Leave a reply