‘रेरा’ पर कार्यशाला
उज्जैन । रियल इस्टेट रेग्युलेशन एक्ट ‘रेरा’ पर आज शनिवार को क्रेडाई और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की जायेगी। यह कार्यशाला प्रात: 11 बजे रूद्राक्ष रिसोर्ट क्लब के सभागार में आयोजित होगी। कार्यशाला में आयुक्त नगर निगम, सीईओ स्मार्ट सिटी, सीईओ यूडीए, उप संचालक नगर निवेश, उपायुक्त सहकारिता, उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड, समस्त एसडीएम, रियल इस्टेट व्यापारी, बिल्डर्स, ब्रोकर्स, इंजीनियर्स, सीए एवं अन्य सम्बन्धित शामिल होंगे। कार्यशाला में ‘रेरा’ से सम्बन्धित सभी पहलुओं और प्रावधानों पर विचार-विमर्श और चर्चा की जायेगी। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी कॉलोनी सेल द्वारा दी गई।