top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना एवं कौशल्या योजना में अब तक 23 हजार 200 पंजीयन

मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन योजना एवं कौशल्या योजना में अब तक 23 हजार 200 पंजीयन


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले में मुख्यमंत्री कौशल संवर्द्धन एवं कौशल्या योजना का पंजीयन जारी है। जिले में 14 हजार 21 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 23 हजार 200 पंजीयन हो चुके हैं। पंजीयन का कार्य निरन्तर जारी है।

      आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत किये गये अभ्यर्थियों के लिये शीघ्र ही प्रशिक्षण का नोटिफिकेशन राज्य सरकार द्वारा जारी किया जायेगा। प्रशिक्षण के इच्छुक युवक एवं युवतियों को बैच बनाकर उनकी काउंसलिंग होगी तथा काउंसलिंग के उपरान्त मापदण्ड के अनुसार कौशल विकास केन्द्रों, अर्द्धशासकीय प्रशिक्षण केन्द्र प्रशिक्षण के लिये आवंटन किया जायेगा।

      उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कौशल्या योजना एवं कौशल संवर्द्धन योजना में वर्ष 2017-18 में ढाई लाख युवाओं एवं दो लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। नेशनल स्कील क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत शासन द्वारा कौशल दक्षता के स्तर निर्धारित किये गये हैं। युवक एवं युवतियों को सामान्यत: 15 दिन से लेकर नौ महीने तक लगभग 100 घंटे से 1200 घंटे तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन योजनाओं में औपचारिक शिक्षा प्रणाली छोड़े हुए युवा एवं युवतियां, जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार चाहते हैं, का चयन किया जायेगा।

ऑनलाइन पंजीयन करायें

ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिये छात्र कौशल विकास मिशन की वेब साइट की लिंक ssdm.mp.gov.in पर जाकर वेबपेज खोलें। इस वेबपेज पर केंडिडेट सेल्फ रजिस्ट्रेशन वाले कॉलम पर जाकर क्लिक करें, क्लिक करने पर पंजीयन फार्म खुलेगा। इस पंजीयन फार्म पर छात्र अपनी जानकारी भरना होगी एवं स्वयं के आधार कार्ड की जानकारी को दर्शाने प्रथम बॉक्स में आधार कार्ड की जानकारी भरेंगे। आधार नम्बर भरने के बाद आधार ई- केवाईसी ओटीपी बटन पर क्लिक करने पर आधार नम्बर से लिंक मोबाइल पर एक बार इस्तेमाल करने वाला पासवर्ड आयेगा। ओटीपी प्राप्त होने के बाद वेब साइट पर दर्शाये गये बॉक्स में इसको अंकित करना होगा। इससे आधार नम्बर का सत्यापन पूर्ण हो जायेगा। आधार नम्बर के सत्यापन के बाद पंजीकरण फार्म में फोटो के साथ दशाई गई आधार कार्ड से सम्बन्धित जानकारियां स्वत: यूआईडीएआई के सर्वर से अपडेट हो जायेंगी। इसके बाद अनिवार्य जानकारियां, जो कि + से चिन्हित हैं एवं अन्य जानकारियों को उम्मीदवार द्वारा भरा जायेगा और अन्त में समिट का बटन दबाकर पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा। इस तरह से आसानी से छात्र अपना पंजीयन करा सकता है।

Leave a reply