top header advertisement
Home - उज्जैन << शाला प्रबंधन समिति का गठन आज

शाला प्रबंधन समिति का गठन आज


 

      उज्जैन । जिले की समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समिति का गठन आज एक जुलाई को सम्पन्न होगा। समिति का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। यह समिति शाला में बच्चों के नामांकन, ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अधोसंरचना सम्बन्धी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर शाला को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शाला प्रबंधन समिति में प्राथमिक में 18 सदस्य तथा माध्यमिक शाला में 16 सदस्य रहेंगे, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं रहेंगी। प्राथमिक शाला में 18 सदस्य में से 14 सदस्य एवं माध्यमिक शाला में 16 में से 12 सदस्य पालक या अभिभावक रहेंगे। शेष चार सदस्य में से शाला का प्रधान अध्यापक, शाला की वरिष्ठ महिला शिक्षिका, जहां स्कूल स्थित है वहां का स्थानीय निकाय का पंच अथवा पार्षद, सरपंच अथवा अध्यक्ष अथवा महापौर द्वारा मनोनीत महिला पंच अथवा पार्षद रहेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के नवीन निर्देश अनुसार समिति में पालक अथवा अभिभावक का प्रतिनिधित्व, शाला में बच्चों के कुल नामांकन में इस समूह अथवा वर्ग के नामांकन के प्रतिशत के अनुपात में रहेगा। समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन भी इसी दिन किया जायेगा। यदि किसी कारणवश एक जुलाई को समिति का गठन नहीं हो सका तो यह कार्य 3 जुलाई को पूर्ण किया जायेगा। शाला प्रबंधन समिति का शालावार संकलन कर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

Leave a reply