मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निर्धारित
उज्जैन । उज्जैन जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों, कर्मचारियों के लिये परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें विगत एक अप्रैल 2017 से कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा निर्धारित कर दी गई हैं। यह दरें सभी विभागों में कार्यरत आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी।
कलेक्टर द्वारा निर्धारित दरें इस प्रकार हैं- अकुशल श्रमिक के लिये न्यूनतम मूल वेतन 6500 रूपये, प्रतिदिन 218 रूपये 66 पैसे, इसमें परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 625 रूपये प्रतिमाह, प्रतिदिन 20 रूपये 83 पैसे, इस तरह कुल वेतन 7125 रूपये प्रतिमाह एवं 237 रूपये 50 पैसे प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। अर्द्धकुशल श्रमिक के लिये प्रतिमाह वेतन 7057 रूपये, प्रतिदिन 235 रूपये 28 पैसे, परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 925 रूपये प्रतिमाह, प्रतिदिन 30 रूपये 83 पैसे, कुल वेतन 7982 रूपये प्रतिमाह और 266 रूपये 10 पैसे प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। कुशल श्रमिक के लिये प्रतिमाह वेतन 8435 रूपये, प्रतिदिन 281 रूपये 16 पैसे, परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 925 रूपये प्रतिमाह, प्रतिदिन 30 रूपये 83 पैसे, कुल वेतन 9360 रूपये प्रतिमाह और 312 रूपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। उच्च कुशल श्रमिक के लिये प्रतिमाह वेतन 9735 रूपये, प्रतिदिन 324 रूपये 50 पैसे, परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 925 रूपये प्रतिमाह, प्रतिदिन 30 रूपये 83 पैसे, कुल वेतन 10660 रूपये प्रतिमाह और 355 रूपये 33 पैसे प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।
उक्त दरें 30 दिन से विभाजित कर निर्धारित की गई हैं। इसलिये सभी कर्मचारी एवं श्रमिकों को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा। अर्थात मासिक वेतन में से साप्ताहिक अवकाश के लिये कोई कटौत्रा नहीं किया जायेगा।