7 हजार टन प्याज नीलामी में बिका
उज्जैन । कृषि उपज मंडी में आज फड़ पर समर्थन मूल्य से उपार्जित किये गये प्याज की नीलामी की गई। नीलामी के अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे भी मौजूद थे। नीलामी में बोली लगाकर प्याज की खरीदी की गई। प्याज की बिक्री 2 रूपये 21 पैसे प्रतिकिलो से लेकर 2 रूपये 12 पैसे तक हुई। प्याज खरीदी करने वालों में प्रदीप ट्रेडर्स ने तीन हजार मैट्रिक टन, इकरार हुसैन ने 1500 मैट्रिक टन, धीरज ने 500 मैट्रिक टन, प्रमोद पाटीदार ने 500 मैट्रिक टन और अब्दुल अजीज ने 500 मैट्रिक टन प्याज खरीदा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री दिलीप सक्सेना, मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में 29 जून तक कुल 76 हजार मैट्रिक टन प्याज समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है तथा इसमें से 55 हजार मैट्रिक टन का परिवहन कर अन्य स्थानों पर भेज दिया गया है। जिले में अब तक कुल 10 हजार मैट्रिक टन प्याज की नीलामी में व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है।