नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र नये भवन में शिफ्ट होगा कलेक्टर ने निरीक्षण किया
उज्जैन । जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक भवन के भूतल पर शिफ्ट किया जायेगा। इस हेतु भवन के सात कक्ष एवं एक हॉल का जीर्णोद्धार उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया गया है। जीर्णोद्धार के लिये सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 21 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। जीर्णोद्धार में भवन का रंग-रोगन, खिड़की-दरवाजे बदलना, टाईल्स बदलना, इलेक्ट्रिक फिटिंग्स बदलना, सेनेटरी वेयर बदलना एवं भवन को नि:शक्तजन के उपयोग लायक बनाने का कार्य किया गया है।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज भवन का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि भवन में जिला नि:शक्त पुनर्वास की सामग्री धीरे-धीरे शिफ्ट की जाये और इसे जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ कर दिया जाये। कलेक्टर ने ब्लड बैंक भवन के प्रथम तल पर संचालित नर्सिंग छात्रावास को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश देते हुए यह स्थान भी पुनर्वास केन्द्र को देने के लिये कहा है। उन्होंने भवन के बाहर व्यवस्थित पार्किंग शेड बनाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने भवन में बायामैट्रिक, सीसीटीवी कैमरा, इनवर्टर, अग्निशमन यंत्र लगाने के साथ ही सफाई व्यवस्था स्वचालित यंत्रों से कराने को कहा है। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री का डिस्प्ले भी भवन के बाहर करने के निर्देश दिये हैं। भवन के लिये पृथक से दो टंकियां एवं निस्तार के पानी के लिये लगाने को कहा है। निरीक्षण के दौरान यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुबे, डिप्टी कलेक्टर शैली कनास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता मौजूद थे।