अच्छी बारिश के लिए भूखी माता मंदिर में पूजा
उज्जैन @ अच्छी बारिश और नगर की सुख-समृद्धि के लिए माझी आदिवासी समाज कल्याण समिति ने भूखी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। समाजजनों ने परिवार सहित मंदिर परिसर में भोजन बनाया और प्रसादी ग्रहण की। वहीं बारिश की कामना को लेकर कहार समाज द्वारा आज नगर पूजा की गई। शहर में चल समारोह निकाला गया। जो 24 खंभा माता मंदिर, मरी माता मंदिर में पूजन-अर्चन कर भूखी माता पर पहुंचा।