top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण-भादौ में भक्तों के लिए डेढ़ घंटे पहले जागेंगे महाकालेश्वर

श्रावण-भादौ में भक्तों के लिए डेढ़ घंटे पहले जागेंगे महाकालेश्वर


Ujjain @ महाकालेश्वर श्रावण मास के हर सोमवार को भक्तों के लिए डेढ़ घंटे पहले जागेंगे। रोज तड़के 4 बजे होने वाली भस्मारती प्रति सोमवार रात 2.30 बजे से होगी। मंदिर में परंपरा अनुसार 10 जुलाई को श्रावण शुरू होते ही आरती-पूजा के समय में बदलाव हो जाएगा। भादौ मास में 21 अगस्त को शाही सवारी निकलने तक यह व्यवस्था चलेगी। श्रावण में देशभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं। इसलिए भस्मारती निर्धारित समय से जल्दी करने की परंपरा है ताकि आरती व इसके बाद ज्यादा से ज्यादा दर्शन लाभ ले सके। भस्मारती 4 बजे की जगह 2.30 बजे पट खुलने के बाद शुरू होगी। 4.30 बजे समाप्त हो जाएगी। वहीं श्रावण व भादौ मास में शाही सवारी तक प्रतिदिन भस्मारती रात 3 बजे से होगी। सवारियों के दौरान सोमवार के दिन रोज शाम 5 बजे से होने वाली संध्या पूजा 2.45 से 3 बजे के बीच होगी।

Leave a reply