शासन ने सीपीसीटी के लिए तय की योग्यता
उज्जैन @ शासन ने सीपीसीटी यानी कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता तय कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव सीबी पड़वार ने इस संबंध में कलेक्टर संकेत भोंडवे को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि अब उक्त परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता हायर सेकंडरी उत्तीर्ण अथवा 10वीं के बाद पॉलीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया है।