90 हजार 660 कनेक्शनों की जांच, 7 हजार में अनियमितता
उज्जैन @ बिजली कंपनी के इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में 90 हजार 660 कनेक्शन की जांच की गई। जहां गड़बड़ी मिली, वहां प्रकरण बनाए गए। बिजली कंपनी ने 10 करोड़ 78 लाख 16 हजार रुपए की वसूली की है। 782 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किए। कंपनी के अधिकारियों ने बताया मई तक की स्थिति में बिजली कनेक्शनों की जांच विशेष दल बनाकर की है, जिनमें 7,015 में बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण सामने आए हैं।