वर्ल्ड रिकार्ड के लिए संभागायुक्त ने 21 अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
उज्जैन @ दो जुलाई को संभाग के देवास जिले में नर्मदा किनारे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। यहां 45 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए शासन से लेकर स्थानीय स्तर तक तैयारियां चल रही हैं। संभागायुक्त एमबी ओझा ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए 21 संभागीय अफसरों की ड्यूटी लगाई है। संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर ने बताया अफसरों को क्लस्टरवार तैनात किया है। कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी आएगी।