top header advertisement
Home - उज्जैन << जीएसटी के विरोध में कई संगठनों ने आज किया बंद का ऐलान, व्यापार होगा प्रभावित

जीएसटी के विरोध में कई संगठनों ने आज किया बंद का ऐलान, व्यापार होगा प्रभावित


Ujjain @ जीएसटी के विरोध में शहर के 28 संगठनों ने आज पूरी तरह बाजार बंद करने का ऐलान किया है। खासकर कपड़ा, किराना, सराफा बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। स्कूल, कॉलेज, दूध, सब्जी, पेट्रोल, दवा पर इसका कोई असर नहीं रहेगा। इन्हें बंद से मुक्त रखा है।

       एक दिन के बंद से 10 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। अनाज तिलहन व्यापारी संघ, दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन बर्तन निर्माता संघ, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएशन, आॅटो डील एसोसिएशन, खाद-बीज एसोसिएशन, लखेरवाड़ी सराफा, इलेक्ट्रिक गुड्स एसोसिएशन, बड़ा सराफा, कमरी मार्ग, पान मसाला, मशीनरी डीलर्स, लघु उद्योग भारती, खेरची विक्रेता संघ, उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन, जूता-चप्पल एसोसिएशन, पोहा-परमल निर्माता संघ, पत्तल-दोना व्यापारी संघ सहित 28 संस्थाओं ने पूर्ण समर्थन दिया है। चैंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले व्यापारिक संस्थाओं से बाजार-कारोबार बंद रखने की अपील की है। अध्यक्ष माणकलाल गिरिया ने बताया शहर में 5 हजार संस्थान बंद रहेंगे।

Leave a reply