top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा प्रजापति कुंभकार महासंघ की बैठक में बांटे नियुक्ति पत्र, किया सम्मान

अ.भा प्रजापति कुंभकार महासंघ की बैठक में बांटे नियुक्ति पत्र, किया सम्मान



उज्जैन। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला कार्यकारिणी की बैठक
रामघाट स्थित यादें धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के
रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवीलाल प्रजापत, प्रदेशाध्यक्ष अशोक
प्रजापत, अतिरिक्त अध्यक्ष मुरली मोरवाल, समन्वय संयोजक छगनलाल
चक्रवर्ती, बद्रीलाल चावड़ा, मांगीलाल बालोटिया, लीलाधर कुंभकार उपस्थित
थे।
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने की। इस दौरान समाजसेवी
जगदीश पटवारी का शाल श्रीफल से समाजजनों ने सम्मान किया। बैठक में जिले
के नए पदाधिकारियों को अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
सर्वप्रथम जिला संरक्षक मुन्ना भैया, दुर्गाशंकर प्रजापत, राजेंद्र
लाडुना, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुंभकार उज्जैन, ओमप्रकाश उदयवाल तराना,
भेरुलाल प्रजापति महिदपुर, इंदर मोरवाल प्रजापत बड़नगर, चुन्नीलाल प्रजापत
नागदा, जिला महामंत्री किशोर तनोडियावाले, रवि प्रजापत जिला संगठन
मंत्री, मनोहर प्रजापत, सुरक्षा सचिन नगरिया, संतोष प्रजापत, जिला मंत्री
राधेश्याम प्रजापत आष्टावाले, दिनेश प्रजापत भेरूगढ़, शेखर चक्रवर्ती,
मनीष प्रजापत, विदेशी सलाहकार मनोहर पंड्या, कोषाध्यक्ष सालगराम पटेल,
कमल प्रजापत, स्थाई आमंत्रित सदस्य अर्जुन प्रजापत, रवि प्रजापत, विशेष
आमंत्रित सदस्य राजू पटेल, मदनलाल डोलिया आदि बनाए गए। इस दौरान कैलाश
प्रजापत, अशोक उदयलाल, कैलाश बोबरिया, दुलीचंद एल्डरमैन, जीतमल नगरिया,
प्रकाश प्रजापत, राजू बाबा, दुलीचंद कवि सहित प्रजापत समाजजन उपस्थित थे।
संचालन किसान संघ के नेता गुलाब ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष दिनेश
कुंभकार ने माना।

Leave a reply