top header advertisement
Home - उज्जैन << विदाई में किया पौधारोपण, ताकि साथियों को छाव नसीब हो

विदाई में किया पौधारोपण, ताकि साथियों को छाव नसीब हो


उज्जैन। भरत पुरी पंजीयन एसोसिएशन द्वारा गुरूवार को जिला पंजीयक शैलेष गुरू को भावभीनी विदाई दी। विदाई की बेला में शैलेष गुरू ने एसोसिएशन सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों के साथ भरतपुरी स्थित जिला पंजीयक एवं उपपंजीयक कार्यालय में पौधारोपण किया ताकि आने वाले समय में लोगों को यहां शुध्द हवा तथा पेड़ की छाव मिल सके। 

एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र मरमट के अनुसार इस अवसर पर मुख्य उपपंजीयक शैलेन्द्र दंडोतिया, पी.एल. सोलंकी, मुक्ता सिसौदिया, प्रमिला गुप्ता, संजय सिसौदिया, प्रवीण परमार, भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाशचंद्र बंसल, उपाध्यक्ष संजय नाहर, सचिव सुरेन्द्र मरमट, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पालरेचा, रवि मित्तल, भूपेन्द्र उपाध्याय, ओमप्रकाश बंसल, राजेश बाठिया, नवीन सोडानी, इसराईल खान मंसूरी, भूपेन्द्र दुग्गड़, दिनेश जैन, विवेक गुप्ता, रवि गुप्ता, यशपाल गेहलोत, संजय बंसल, राजेन्द्र बंसल, निखिल सोडानी, राजकुमार प्रजापति, जितेन्द्र राणावत, महेन्द्र मालवीय, शुभम मरमट, रोहित, दीपक, नारायणसिंह रावत, खुशाल सावरकर, संजय जाटवा, योगेश शर्मा, राजेन्द्र उपाध्याय, आनंद खोरबाड, प्रेमलता शर्मा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply