top header advertisement
Home - उज्जैन << जिंदगी और मौत से जुझ रही तीन जिंदगियों को मिला जीवनदान

जिंदगी और मौत से जुझ रही तीन जिंदगियों को मिला जीवनदान


कट कर अलग हो चुकी उंगली जोड़ी, नसों को जोड़कर हाथ बचाया

उज्जैन। तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में जहां तीन जिंदगियां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी और जीवन भर विकलांगता का डर सता रहा था ऐसे में डाॅ. उमेश जेठवानी ने तीनों का उज्जैन में ही आॅपरेशन कर जीवन बचा लिया वहीं जीवन भर अपाहिज होने के डर से भी छुटकारा दिला दिया। 

लाखाहेड़ा निवासी अभयराज उम्र 18 वर्ष दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था। मरीज के परिजनों ने उसे गुरूनानक अस्पताल में दिखाया। अत्यधिक खून बहने की वजह से मरीज का ब्लड प्रेशर रिकाॅर्ड नहीं हो पा रहा था। मरीज का इमरजेंसी में पेट का आॅपरेशन किया गया। मरीज का 3.5 लीटर खून बह गया था तथा तिल्ली व लीवर फट गया था। आॅपरेशन कर मरीज की तिल्ली को निकाला गया व लीवर को रिपेयर किया गया। मरीज को 6 यूनिट खून चढ़ाया गया। 

उज्जैन के ही निवासी जाहिद खान उम्र 32 वर्ष का बस में कांच से हाथ कट गया था। जिससे तीव्र गति से खून बह रहा था। मरीज के परिजनों ने उसे डाॅ. जेठवानी को दिखाया। अत्यधिक खून बहने के कारण मरीज का बीपी 80/60 एमएमएचक्यू था। मरीज का इमरजेंसी में माइक्रोव्स्कूलर रिक्स्ट्रक्शन पध्दति से आॅपरेशन किया गया तथा हाथ की नसों को फिर से जोड़ा गया। मरीज का हाथ अब सामान्य व्यक्तियों की तरह काम कर रहा है। 

वहीं इसरार खान उम्र 48 वर्ष निवासी उज्जैन का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनके हाथ की उंगली कट कर अलग हो गई थी। मरीज के परिजन देर रात 3 बजे उसे डाॅ. जेठवानी के पास लाए। मरीज का माइक्रोवस्कुलर रिक्स्ट्रक्शन पध्दति से आॅपरेशन किया गया तथा उंगली को रि इंम्पलांट किया गया। मरीज की अंगुली अब पहले की तरह काम कर रही है। 

Leave a reply