top header advertisement
Home - उज्जैन << 29 जून से 1 जुलाई तक मंडी में नीलामी कार्य रहेगा बंद

29 जून से 1 जुलाई तक मंडी में नीलामी कार्य रहेगा बंद



29 एवं 30 जून के टोकन वाले किसान ही 29 जून को प्याज की ट्राली मंडी लेकर आएं
उज्जैन। कृषि उपज मंडी के सभी 11 नीलामी शेड प्याज से भरे होने के कारण एवं 30 जून को व्यापारियों द्वारा जीएसटी के विरोध में भारत बंद का आव्हान होने की वजह से अनाज मंडी में तीन दिन 29, 30 जून एवं 1 जुलाई को मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार मंडी में मार्केटिंग द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही प्याज की खरीदी में 29 जून गुरूवार को 29 एवं 30 जून के टोकन वाले किसान ही अपनी प्याज की ट्राली मंडी में खरीदी केन्द्र पर लेकर आएं व केवल उज्जैन तहसील के जिन किसानों को टोकन प्राप्त नहीं हुए है वे भी सत्यापन फार्म लेकर प्याज उज्जैन मंडी क्रय केन्द्र पर तुला सकते हैं। 29 जून को नरवर स्थित एक्सप्रेस गोदाम में भी खरीदी कार्य सत्यापन फार्म के साथ करा सकते हैं।

Leave a reply