top header advertisement
Home - उज्जैन << 30 को उज्जैन में कारोबार बंद, 25 संगठनों का समर्थन

30 को उज्जैन में कारोबार बंद, 25 संगठनों का समर्थन


उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू किये जा रहे जीएसटी में अनेक विसंगतियों के कारण कारोबार करना मुश्किल होगा। सभी व्यापार क्षेत्र में कठिनाईयां आने की संभावना है। अनेक बार सरकार को विसंगतियों से अवगत कराने के बावजूद निराकरण नहीं हुआ है। विसंगतियों के खिलाफ अब प्रदेश एवं देशभर के साथ शहर का व्यापार भी 30 जून को बंद रहेगा। 

चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष माणकलाल गिरिया ने बताया कि इस मामले में बुधवार को चैम्बर कार्यालय में शहर के करीब 25 संगठनों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए तथा जीएसटी की विसंगतियों के खिलाफ एकमत होकर शुक्रवार को उज्जैन का कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। उस दिन हजारों की संख्या में व्यापारी गोपाल मंदिर से रैली निकालकर दोपहर 12 बजे तक टाॅवर चैक पर एकत्रित होंगे तथा प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर विसंगतियों को दूर करने की मांग की जाएगी। रैली में अनाज तिलहन व्यापारी संघ, दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, बर्तन निर्माता संघ, सोना चांदी व्यापारी एसोसिएशन, आॅटो डील एसोसिएशन, खाद बीज एसोसिएशन, लखेरवाड़ी सराफा, इलेक्ट्रीक गुड्स एसोसिएशन, बड़ा सराफा, कमरी मार्ग, पान मसाला, मशनरी डीलर्स, लघु उद्योग भारती, खेरची विक्रेता संघ सहित अनेको संगठनों ने कारोबार बंद करने की घोषणा की है। 

Leave a reply