एयर वैपन शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू, 30 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
उज्जैन। उज्जैन रायफल एसोसिएशन द्वारा शहर में पहली बार उज्जैन जिला एयर वैपन शुटिंग चेम्पीयनशीप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
संचालक अक्षय सिंह के नेतृत्व में हो रही इस स्पर्धा का शुभारंभ बीएसएफ कमान्डर नवलसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं म.प्र. रायफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी राकेश गुप्ता तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी गुफरानलाल के विशेष आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का आंरभ बाबा महाकाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्जवनल कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवलसिंह ने प्रतियोगियों को निशानेबाजी की बारीकियों से अवगत कराते हुए कड़ी मेहनत, लगन के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति दृढ़ संकल्प से कार्य करें, मन लगाकर अपना कार्य करें क्योकि मन के हारे हार है व मन के जिते जित। आपने वहां उपस्थित खिलाडियों को एयरगन चलाकर निशाने बाजी की कला से अवगत कराया।