वीररत्नजी कल आएंगे, धर्मशाला का होगा भूमिपूजन
उज्जैन। अनुयोगाचार्य वीररत्नविजय महाराज 30 जून को श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर अरविंदनगर आएँगे। संतश्री के सान्निध्य में 2 जुलाई की सुबह यहाँ भव्य धर्मशाला, उपाश्रय, भोजनशाला का भूमिपूजन होगा।
इस अवसर पर महापूजन भी रखी गई है। कमल आकार के इस भव्य मंदिर का निर्माण संतश्री के मार्गदर्शन एवं प्रतिष्ठा भी संतश्री के करकमलों से ही हुई है। नरेश भंडारी के अनुसार वीररत्नविजयजी का चातुर्मास महिदपुर में लाल मंदिर पर होगा। जिसके लिए उनका वहा मंगल प्रवेश 6 जुलाई को आयोजित किया है।