top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी समाज करेगा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

सिंधी समाज करेगा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान



उज्जैन। इस वर्ष भी सिंधी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
कालिदास अकादमी के संकुल हाॅल में किया जाएगा। जिसमें 10वीं से लेकर सभी
कक्षाओं के व विशेष परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने
वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान सिंधु जागृति समाज के बैनर तले
किया जाएगा।
उक्त निर्णय फ्रीगंज स्थित धनवानी हाॅल में आयोजित सिंधु जागृति समाज की
बैठक में सर्वानुमति से लिया गया। सचिव दीपक राजवानी के अनुसार सिंधी
समाज के अन्य बच्चों की प्रतिभा भी निखर कर आए और वे प्रेरणा लें इस हेतु
प्रतिभावान विद्यार्थियों को समाज के सामने सम्मानित कर दूसरे छात्रों को
प्रोत्साहित किया जाएगा। शहर के सभी मेधावी छात्र अपनी अंकसूची कोटवानी
निवास ए.के. बिल्डिंग पर व सिल्क हाउस सराफा में 31 जून तक जमा करा सकते
हैं। बैठक की अध्यक्षता रमेश सामदानी ने की व संचालन दौलत खेमचंदानी ने
किया। संयोजक महेश परियानी व सुनील खत्री को बनाया गया है। बैठक में
विशेष रूप से शिवा कोटवानी, अर्जुन खत्री, रमेश गजरानी, दीपक
ज्ञानचंदानी, संजय लालवानी, दीपक राजवानी, महेश गंगवानी सहित सभी
कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply