जीएसटी के विरोध में उज्जैन बंद का समर्थन
उज्जैन। भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू किए जाने वाले जीएसटी रुपी काले कानून के विरोध में कांग्रेस नेता विवेक यादव, अरुण वर्मा ने समर्थन जताते हुए उज्जैन बंद का आव्हान किया है।
विवेक यादव के अनुसार 30 जून की रात 12 बजे देश में बिना किसी तैयारी के जीएसटी लागू किया जा रहा है जिसका पूरे देश में विरोध किया जा रहा है मध्य प्रदेश में तो तानाशाही की पराकाष्ठा करते हुए शिवराज सरकार ने विरोध करने वाले व्यापारियों पर रासुका के तहत कार्यवाही करने के आदेश सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिए हैं। पूरे देश में ऐसा तुगलकी फरमान जारी करने वाला केवल मध्य प्रदेश एकमात्र राज्य है। जिस तरह शिवराज ने किसान आंदोलन को प्रशासकीय दादागिरी से कुचला व किसानों की हत्या तक करवा दी। उसी तानाशाही रवैया को एक कदम आगे जाकर व्यापारी वर्ग को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में अपराधी बनाकर जेल में ठूसने की तैयारी कर के लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोटा जा रहा है। विवेक यादव, अरुण वर्मा एवं रवि भदौरिया ने 30 जून को होने वाले राष्ट्रव्यापी बंद का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन में आमजन से शामिल होने की अपील की है।