top header advertisement
Home - उज्जैन << तोपखाना में हुआ ईद मिलन समारोह का आयोजन

तोपखाना में हुआ ईद मिलन समारोह का आयोजन



उज्जैन। बुधवार को वार्ड 32 स्थित तोपखाना क्षेत्र में गंगा जमुनी तेहजीब देखने को मिली। यहां आयोजित ईद मिलन समारोह में हिंदू-मुस्लिम भाईयों ने एक साथ शीर खुरमा का लुत्फ उठाया।
संयोजक क्षेत्रीय पार्षद मुजफ्फर हुसैन के अनुसार समारोह में विशेष रूप से उर्जा मंत्री पारस जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंत्री जैन का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशाल राजोरिया, फारूक पहलवान, हेमंत व्यास, विनोद लाला, मुर्तजा बड़वावाले, जब्बार शेख, सोएब मुजफ्फर हुसैन, अशरफ पठान, नासिर बेलिम, लक्की कुरैशी, हाफिज कुरैशी, डॉ. शकील, पंकज जैन, विकास अरुनिया, बाबर खान, हाजी इकबाल, संतोष आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a reply