कलेक्टर ने की समर्थन मूल्य पर प्याज उपार्जन की समीक्षा
उज्जैन । बुधवार की शाम मेला कार्यालय में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले में समर्थन मूल्य पर प्याज उपार्जन की समीक्षा की। उन्होंने जिले में मंडीवार प्याज उपार्जन की जानकारी लेते हुए प्याज के भण्डारण, उठाव एवं खरीदी की जानकारी ली। बताया गया कि 71215.35 मै.टन प्याज की खरीदी की जा चुकी है। बैठक में उज्जैन मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज जायसवाल, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, खाद्य नियंत्रक श्री आरके वाइकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में 12583 किसानों से 5697.23 लाख रूपये मूल्य के प्याज की खरीदी की गई है। लगभग 51238 मै.टन प्याज का परिवहन किया जा चुका है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्याज का उठाव समय-सीमा में हो। इसके लिये पर्याप्त संख्या में स्थलों पर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। भण्डारण के लिये सतत निगरानी की जाये।