महाकाल मन्दिर क्षेत्र में चोर को पकड़ा और महाकाल थाने को सुपुर्द किया
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मन्दिर के होमगार्ड अधिकारी श्री वीरेन्द्रसिंह तोमर एवं मन्दिर के सुरक्षा गार्ड श्री चौहान द्वारा महाकाल मन्दिर के पीछे रूद्र सागर के किनारे बनी दुकानों के सामने रेलिंग चुराते हुए चोर को रंगेहाथों पकड़ा। पकड़े गये चोर कल्लू से पूछताछ करने पर कल्लू ने बताया कि उनका एक और साथी गंगाराम नाम का व्यक्ति भी है। मन्दिर के कंट्रोल रूम में सम्बन्धित से पूछताछ की गई। प्रशासक की ओर से महाकाल थाने को पत्र के साथ कल्लू को सुपुर्द किया गया।