top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीई ऑनलाइन प्रवेश दस्तावेज का सत्यापन आज

आरटीई ऑनलाइन प्रवेश दस्तावेज का सत्यापन आज


 

उज्जैन | शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन रेण्डम प्रक्रिया से लॉटरी में शाला आवंटित छात्रों को 30 जून 2017 तक दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। जिले में अब तक 5155 आवंटित आवेदकों में से 3260 के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है, जिनमें से 3086 पात्र एवं शेष अपात्र पाये गये। पात्र आवेदकों में से 1057 आवेदकों द्वारा आवंटित अशासकीय शाला में प्रवेश ले लिया है। शेष प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।
   जिले में समस्त सात विकास खण्डों में कुल 35 सत्यापन केन्द्र बनाये गये हैं। जहां पर नोडल अधिकारी द्वारा आवंटन-पत्र से मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन उपरान्त बीआरसी द्वारा पात्र बच्चों की ऑनलाइन इंट्री की जाती है। इसके उपरान्त आवेदक सम्बन्धित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे।

 

Leave a reply