जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 30 जून को होगी
उज्जैन | अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 30 जून को दोपहर 12 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय के हॉल में रखी गई है। बैठक में अत्याचार राहत प्रकरणों की समीक्षा, गत बैठक का पालन प्रतिवेदन, विशेष न्यायालय में चल रहे प्रकरणों की समीक्षा आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। इस आशय की जानकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा दी गई।