top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा

जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा



 
उज्जैन | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा। इसके लिये उनके द्वारा बुधवार 28 जून को विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें दिशा-निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं। डॉ.गुप्ता ने बताया कि इस समय भारत की जनसंख्या लगभग एक अरब 25 करोड़ से अधिक हो गई है। तेज गति से बढ़ रही जनसंख्या हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी आदि समस्याओं को बढ़ा रही है। प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि आम जनता को बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके। इस दिन आमजन को यह जानकारी दी जायेगी कि 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह न किया जाये। विवाह पश्चात दो वर्ष तक किसी प्रकार की सन्तान न हो। दो बच्चों के बीच तीन साल का अन्तर हो। दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन करवाया जाये।

Leave a reply