मंडी में किसानों का हंगामा, शेड में नहीं मिली प्याज रखने की जगह
उज्जैन @ किसानों ने बुधवार को मंडी परिसर में फिर से हंगामा खड़ा कर दिया। उनकी लाई गई उपज को शेड में जगह नहीं होने से अधिकारियों ने बाहर ही रखने को कहा तो वे नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई और समस्या नहीं सुनने पर नारेबाजी की।
बुधवार को एक बार फिर मंडी में अन्नदाता की गर्जना सुनाई दी। बारिश सिर पर है, ऐसे में शेड में जब उनकी उपज को नहीं रखा गया, तो किसान आवेश में आ गए और हंगामा करने लगे। मामला ये था कि शेड में प्याज बहुतायत में रखा होने के कारण वहां इतनी जगह ही नहीं थी कि किसानों की लाई गई उपज भी रखी जा सके। किसानों का कहना था कि यदि तेज बारिश शुरू हो जाए, तो हमारी लाई गई उपज यूं ही खराब हो जाएगी। मंडी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में हम अपनी लाई गई उपज को कहां ले जाएं।