आप कार्यकर्ताओं ने मुंह पर पट्टी बांधकर किया रासुका के अधिकार कलेक्टर को देने का विरोध
उज्जैन @ मप्र में शिवराजसिंह सरकार ने 1 जुलाई से सभी 51 जिलों में कलेक्टर्स को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के अधिकार दिए हैं। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोठी पैलेस पर मुंह पर कपड़ा बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्रसिंह रूपावत ने बताया पार्टी ने इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है।