अ.भा प्रजापति कुंभकार महासंघ की बैठक आज
उज्जैन। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जिला कार्यकारिणी की पहली
बैठक का आयोजन महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत की अध्यक्षता में आज
बुधवार दोपहर 3.30 बजे रामघाट स्थित अखिल भारतीय श्री यादे माता मंदिर पर
होगा। बैठक में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील
जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, जिला महामंत्री किशोर
तनोड़ियावाले, रवि प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुंभकार उज्जैन,
ओमप्रकाश उदीवाल तराना, भेरूलाल प्रजापति महिदपुर, इंदर मोरवाल बड़नगर,
चुन्नीलाल प्रजापति नागदा एवं समस्त कार्यकारिणी ने की है।