पार्षद पर रिश्वत मांगने का आरोप, पुतला फूंका
रहवासियों ने कहा वार्ड में काम नहीं करते, मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे रहवासी
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 54 के पार्षद हिम्मतलाल देवड़ा पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए रहवासियों ने उनका पुतला दहन कर दिया। रहवासियों ने आरोप लगाया कि पार्षद देवड़ा मकान निर्माण में मिलने वाले ढाई लाख दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग करते हैं नहीं देने पर धमकी दी जा रही है।
नागझिरी निवासी राजेशसिंह राठौर के अनुसार सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे बनवाए जाने वाले मकान पर ढाई लाख दिलाने के एवज में पार्षद देवड़ा किसी से 5 किसी से 10, 20 हजार तक रिश्वत मांग रहे हैं। नागझिरी के इंदिरा नगर में नाली का काम बाकी है जब निर्माण करवाने का कहते हैं तो पार्षद का जवाब होता है तुमने वोट दिया नहीं इसलिए काम नहीं करवाउंगा। इंदिरा नगर में स्ट्रीट लाईट बंद पड़ी है, कचरे की गाड़ी आना बंद हो गई, नालिया साफ नहीं होती, हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं। इंदिरा नगर में ही पुलिया टूटी हुई थी कई बार शिकायत की लेकिन नहीं सुनी तो लोगों ने चंदा करके ही सुधरवाली। कई बार पार्षद से कहा कि बारिश में यहां नाला संकरा होने के कारण पानी भराएगा, इसलिए चैड़ा करवा दो लेकिन नहीं सुना अब लोगों के यहां पानी भराएगा। इन सब परेशानियों के चलते राजेशसिंह राठौर, अशोक गोसर, विनोद चित्तौड़ा, सेवाराम बाघेला, अजय लश्करी, अन्नू लश्करी सहित क्षेत्रीय रहवासियों ने मिलकर पार्षद देवड़ा का नागझिरी चैराहे पर पुतला दहन किया।