top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी में 2500 टन प्याज की हुई नीलामी

मंडी में 2500 टन प्याज की हुई नीलामी


उज्जैन। मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए प्याज की मंगलवार को नीलामी हुई। जिसमें 210 रूपये क्विंटल से 216 रूपये क्विंटल तक के भाव में अलग-अलग व्यापारियों ने 2500 टन प्याज खरीदा।

मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीदे गए प्याज की नीलामी शासन द्वारा व्यापारियों को की गई। जिसमें उज्जैन में भंडारित प्याज में प्रदीप ट्रेडर्स द्वारा 500 टन प्याज 216 रू. क्विंटल , इकरार हुसैन द्वारा 500 टन प्याज 211 रू. क्विंटल, मुकेश निर्मल परिहार द्वारा 500 टन प्याज 211 रू. क्विंटल में खरीदा गया तथा पानबिहार उपमंडी में भंडारित 1000 टन प्याज प्रमोद पाटीदार द्वारा 210 रू. क्विंटल के भाव में खरीदा गया उक्त नीलामी में अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) क्षितिज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक दिलीप सक्सेना, तहसीलदार संजय शर्मा, मार्केट से राकेश हेडव, खाद्य विभाग से सिंगी, उद्यानिकी विभाग से सुभाष श्रीवास्तव, मार्केटिंग अध्यक्ष आनंदीलाल जैन, प्रबंधक गजराज सिंह पंवार, मंडी सचिव ओ.पी.शर्मा, मंडी संचालकगण शोभाराम मालवीय, मुकेश हरभजनका उपस्थित रहे।

Leave a reply