top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्य डाॅ. शर्मा का सारस्वत सम्मान

आचार्य डाॅ. शर्मा का सारस्वत सम्मान



उज्जैन। संस्था नवसंवत् नवविचार द्वारा मंगलवार को आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं आचार्य डाॅ. शैलेन्द्र शर्मा का सम्मान किया गया। डाॅ. शर्मा को आस्ट्रेलिया में आयोजित सिंधु साहित्य सम्मान समारोह में सम्मानित होने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।
डाॅ. अनिल जूनवाल के अनुसार अतिथिद्वय आचार्य कमलेशदत्त त्रिपाठी, प्रो. रामराजेश मिश्र, डाॅ. भगवतीलाल राजपुरोहित, संस्था अध्यक्ष डाॅ. योगेश शर्मा, सचिव डाॅ. दिनेश जैन हाईकमान द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय अवदान के फलस्वरूप डाॅ. शैलेन्द्र शर्मा का शाल, श्रीफल, पुष्पहार एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ में मंगलाचरण डाॅ. राजेश रावल द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत डाॅ. मुकेश व्यास, डाॅ. तूफानलाल चैहान, डाॅ. शिव चैरसिया, सुरेन्द्र मरमट, राजीव शर्मा, डाॅ. पराक्रमसिंह, डाॅ. धर्मेन्द्र वर्मा, डाॅ. संगीता कोलावत आदि के द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन हिंदी अध्ययनशाला के डाॅ. जगदीशचंद्र शर्मा ने दिया। संचालन डाॅ. अनिल जूनवाल ने किया एवं आभार डाॅ. दिनेश जैन ने माना।

Leave a reply