top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में आये आवेदनों के निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये

जनसुनवाई में आये आवेदनों के निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये


 

      उज्जैन । प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई आज सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई। इसमें आये आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

      कृष्णा कालोनी उज्जैन निवासी परमानंद खांडेकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी अभी तक प्राप्त न होने बाबत आवेदन दिया जिस पर संबंधित अधिकारी को निराकरण हेतु लिखा गया। कंचनपुरा मक्सीरोड़ निवासी निर्मल कुमार पिता हरीदास ने आवेदन दिया कि उनके पिता व बड़े भाई ने उन्हें पैर से अपाहिज होने के कारण घर से निकाल दिया है। लगातार अस्वस्थ रहने और आर्थिक तंगी के कारण प्रार्थी ने  उनके पिता से आर्थिक सहायता दिलवाने का निवेदन किया। इस पर एसडीएम उज्जैन को राहत प्रकरण बनाने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश निवासी कमला बाई पति स्व. गेंदालाल ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की भूमि पर उनकी बहू और बेटे द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा जीवन यापन के लिए किसी तरह का खर्चा भी प्राथी को नही दिया जा रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

      नागझिरी देवास रोड़ निवासी कुलदीप यादव पिता राजेन्द्र सिहं यादव ने आवेदन के माध्यम से शिकायत की कि वे एक सैनिक है और शासन द्वारा पट्टे पर प्रदाय की गई भूमि पर उन्होंने अपना मकान बनाया है। उनके पड़ौस में रहने वाले तथाकथीत व्यक्तियों द्वारा उनके घर से निकलने वाले एक मात्र शासकीय मार्ग पर अतिक्रमण कर उसे  अवरूध्द कर दिया गया है। इस पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया।

      राजेन्द्र नगर आगर रोड़ निवासी सेवा निवृत पटवारी राजेन्द्र व्यास ने समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने बाबत आवेदन दिया जिस पर आफिसर इंचार्ज लेंड रेवेन्यू को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इंदिरा नगर निवासी ओम प्रकाश नागर पिता रामचंद्र नागर ने शिकायत की कि उनके मकान में निवासरत किरायेदार द्वारा बिजली का मीटर उन्हें बताये बिना निकाल दिया गया है और मकान में ताला लगाकर बिना उनकी जानकारी के किरायेदार कही चला गया है इस पर एसडीएम उज्जैन को मामले की जांच कर निराकृत करने के निर्देश दिये गये।

      महानंदा नगर निवासी डॉ. सुनीता सौलंकी ने आवेदन दिया कि वे एक किराये के मकान में रहती है और प्रति माह बिजली का कम उपयोग करने के बाद भी उनके यहां बिजली का बिल अत्याधिक आ रहा है। प्रार्थी के द्वारा बिजली का नया मीटर लगाने के बाद भी स्थिति यथावत है। इस पर एमपीईबी महाश्वेता झोन को जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा गया।

      ग्राम बाढ़कुम्मेद निवासी शिंदू बाई पति खेमराज ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने हेतु उन्हें सहायता राशी उपलब्ध कराई जाए, इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      ओमप्रकाश पिता रमेशचंद्र ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि कि नप्ती करवाई जाना है परंतु मौजा पटवारी द्वारा उन्हें भूमि का नक्शा नहीं दिया जा रहा है जिस कारण उनकी भूमि की नप्ती नही हो पा रही है। इस पर एसडीएम उज्जैन को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

      नर्मदा बाई पति स्व. हीरालाल निवासी मालीपुरा लक्कड़ गंज उज्जैन ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि पर नामांतरण किया जाए। इस पर एसडीएम उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनुसनवाई की गई।

Leave a reply