महाकाल मन्दिर द्वारा संचालित चलित चिकित्सा वाहन नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा ग्रामीणों को मुहैया करायेगा
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा संचालित नि:शुल्क चलित चिकित्सा वाहन जरूरतमन्द पीड़ितों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। यह चिकित्सा वाहन 27 जून से 21 जुलाई तक विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर पीड़ितों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करायेगा। प्रतिदिन 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ग्रामों का भ्रमण कर उपचार किया जायेगा।
प्रशासक श्री एसएस रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून को ग्राम जवासिया, केसूनी, 29 जून को ग्राम गंगेड़ी, पिपल्याराघौ, 30 जून को ग्राम मानपुर, 4 जुलाई को टंकारिया एवं उमरिया, 5 जुलाई को चंदेसरा, 6 जुलाई को दुदरसी, हरन्याखेड़ी, 7 जुलाई को साहेबखेड़ी, बदरखां, 11 जुलाई को बैरसिया, 12 जुलाई को करोहन, 13 जुलाई को विनायगा, नईखेड़ी, 14 जुलाई को चन्देसरी, 18 जुलाई को कुंवारिया, 19 जुलाई को पिंगलेश्वर, मोरूखेड़ी, 20 जुलाई को दताना तथा 21 जुलाई को ग्राम ढेंडिया एवं मेंडिया में चलित चिकित्सा वाहन भ्रमण करेगा। प्रत्येक शनिवार, रविवार तथा सोमवार को मन्दिर कार्यालय में चिकित्सा सुविधा वाहन उपलब्ध रहता है।