संभाग के जिलों सहित मालवा के पठार में कृषि वानिकी विस्तार का लक्ष्य
एक लाख 70 हजार हे. क्षेत्र होंगे कृषि उद्यानिकी कृषिवन तथा वन चारागाह कार्य
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा पूरे प्रदेश में आगामी पांच वर्षों में कृषि वानिकी के तहत 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार कार्य किये जाना हैं। तय लक्ष्य के मुताबिक मालवा के पठार क्षेत्र में एक लाख 70 हजार हेक्टेयर हिस्सा इसमें सम्मिलित किया गया है। इस क्षेत्र में उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर तथा देवास जिलों को सम्मिलित किया गया है। इसके अलावा मालवा क्षेत्र के इन्दौर व राजगढ़ जिले भी शामिल किये गये हैं।
वानिकी विस्तार कार्यों के तहत कृषि उद्यानिकी में फलदार वृक्ष एवं फसलें ली जाना हैं। इनमें अमरूद, आंवला, नीबू, केला, पपीता, अनार लिये जायेंगे। फसलों में गेहूं, अरहर, कपास, मूंग, उड़द, ज्वार, बाजरा शामिल हैं। इस योजना में ईंधन तथा इमारती लकड़ी के सुबबूल, बबूल, शीशम, खमेर, सिरस का रोपण किया जायेगा। चारा, ईंधन व इमारती लकड़ी के लिये वन चारागाह पद्धति के अन्तर्गत बबूल, शीशम, बेर, सिरस के अलावा ज्वार, बाजरा, मक्का, जई, जौ तथा अंजन घास का विस्तार किया जायेगा।