अभिकरण अध्यक्ष श्री संजय जाधव ने उज्जैन में बैठक ली
राज्य शासन घुमक्कड़ व अर्द्धघुमक्कड़ जातियों के विकास के लिये सतत प्रयत्नशील
उज्जैन । म.प्र. राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति अभिकरण के अध्यक्ष श्री संजय जाधव ने 27 जून को उज्जैन प्रवास के दौरान घुमक्कड़ व अर्द्धघुमक्कड़ जातियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने इन प्रतिनिधियों को बताया कि राज्य शासन इन जातियों के विकास के लिये सतत कार्य कर रहा है। इनको विकास की मुख्य धारा में लाने के लिये सशक्त प्रयास किये जा रहे हैं।
स्थानीय सर्किट हाऊस पर घुमक्कड़ व अर्द्धघुमक्कड़ जाति के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित इस बैठक में अभिकरण अध्यक्ष श्री जाधव ने कहा कि घुमक्कड़ जातियों के स्वरोजगार के लिये महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है। इन जातियों का कल्याण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इन जातियों के विकास के लिये सदैव संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये हैं। ये जातियां अब विकास की मुख्य धारा में सम्मिलित हो रही हैं। युवाओं के रोजगार और बच्चों की पढ़ाई के लिये प्रदेश में पूरजोर तरीके से अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों द्वारा जो समस्याएं बताई गई हैं, जो मांग की गई है, उनका समुचित निराकरण किया जायेगा।
बैठक में अभिकरण के अध्यक्ष श्री जाधव का विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस बैठक में उपस्थित विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया।
इसके पूर्व अभिकरण के अध्यक्ष श्री जाधव ने उज्जैन जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। उन्होंने घुमक्कड़ व अर्द्धघुमक्कड़ जातियों के स्वरोजगार, विकास, शैक्षणिक स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इन जातियों के विकास एवं रोजगार के लिये शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि घुमक्कड़ जातियों के व्यक्तियों हितग्राहियों के लिये पूर्ण संवेदनशीलता रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उनकी समस्याओं का निराकरण करें।