top header advertisement
Home - उज्जैन << 540 छात्रों को मिलेगे लैपटॉप, शिवराज करेंगे भोपाल में सम्मानित

540 छात्रों को मिलेगे लैपटॉप, शिवराज करेंगे भोपाल में सम्मानित


Ujjain @ बोर्ड परीक्षा में जिले में 85 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल करने वाले कक्षा 12वीं के सामान्य व पिछड़ा वर्ग के और 75 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल करने वाले 12वीं के अजा-अजजा वर्ग के 540 जिले विद्यार्थियों को शासन की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा।

       भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड जहांगीराबाद में 28 जून की दोपहर 12 बजे होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। 28 जून की सुबह 6 बजे बस से विद्यार्थियों को रवाना करने की व्यवस्था की है। विकासखंड स्तर पर अलग-अलग स्थानों से बसें रवाना होंगी। बड़नगर, तराना, महिदपुर और खाचरौद के विद्यार्थी संबंधित विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में और नागदा के विद्यार्थी बालक उमावि नागदा में एकत्रित होंगे। उज्जैन और घटि्टया के विद्यार्थी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान में एकत्रित होंगे। इन्हीं स्थानों से इनकी बसें रवाना होंगी। 

Leave a reply