एटीकेटी का बदला कार्यक्रम, विवि ने जारी की अधिसूचना
Ujjain @ विक्रम यूनिवर्सिटी में एटीकेटी प्राप्त विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा अब सितंबर-अक्टूबर की बजाय जुलाई में ही करवाई जाएंगी। दो दिन पहले ही यूनिवर्सिटी ने स्पेशल एटीकेटी परीक्षा आयोजित करने को लेकर अधिसूचना जारी की थी। अब इसमें परिवर्तन करते हुए संशोधित अधिसूचना जारी की है। स्नातक स्तर पर सत्र 2016-17 के पांचवे व छठवें सेमेस्टर में एटीकेटी प्राप्त और स्नातकोत्तर स्तर पर तीसरे व चौथे सेमेस्टर में एटीकेटी प्राप्त विद्यार्थियों के लिए जुलाई में विशेष एटीकेटी परीक्षा होगी। विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने होंगे।