top header advertisement
Home - उज्जैन << जीएसटी के विरोध में 30 जून को उज्जैन बंद का आह्वान

जीएसटी के विरोध में 30 जून को उज्जैन बंद का आह्वान


उज्जैन @ जीएसटी के विरोध में 30 जून को मप्र में व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए शहर के व्यापारियों ने बैठक कर तय किया कि वे भी इसके समर्थन में व्यापार-व्यवसाय आदि बंद रखकर विरोध दर्ज कराएंगे। सेंट्रल इंडिया चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा अनाज-तिलहन, बर्तन, सोना-चांदी, पॉवर लूम, खेरची विक्रेता, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, इलेक्ट्रिक, मशीनरी आदि एसोसिएशन एवं संघ की संयुक्त बैठक रखी गई, जिसमें जीएसटी के प्रावधान जो व्यापार में बाधक बनेंगे, इसे लेकर विरोध जताने का निर्णय लिया। अध्यक्ष माणकलाल गिरिया ने बताया व्यापारियों को जीएसटी के नियमों के अंतर्गत काम करने में परेशानी आएगी। इसलिए विरोध कर रहे हैं। फिलहाल 30 जून को बंद प्रस्तावित है। इसे लेकर 28 जून को फिर एक बैठक होगी, जिसमें आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। 

Leave a reply