यूनिवर्सिटी में युकां आज करेंगी विरोध प्रदर्शन
उज्जैन @ विक्रम यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को आ रही तमाम समस्याओं को लेकर आज मंगलवार को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगे। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की मनमानी के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। एटीकेटी की विशेष परीक्षा हो या फार्मेसी की परीक्षा, हर तरफ केवल विद्यार्थी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि फार्मेसी अध्ययनशाला में संचालित बी.फार्मा. पाठ्यक्रम के लिए अब तक मान्यता का पत्र नहीं आया और ऐनवक्त पर एंट्रेंस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।