बेहतर व्यवस्था देने पर जेल अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों का सम्मान
उज्जैन। देश की संवेदनशील जेलों में से एक मानी जाने वाली केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ पर बेहतर व्यवस्था देने पर जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार, एम.एस. रावत, सलीम खान, हीरालाल तोमर, एच.एल. परमार सहित समस्त जेल स्टाफ का मशाल एज्युकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोमवार को जेल परिसर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया तथा ईद की मुबारकबाद पेश की। संस्था अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार इस अवसर पर पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अंजू जाटवा, नासिर बेलिम, लक्की कुरैशी, हफीज कुरैशी, अशरफ पठान सहित कई लोग उपस्थित थे।