कैंसर की बीमारी से जूझ रहे किसान को थमाया 2 लाख का बिल
एमपीईबी अधिकारियों ने कबाड़ में रखी आटा चक्की के नाम पर थमाया बिल-किसान ने की सीएम से शिकायत
उज्जैन। कैंसर की बीमारी से जूझ रहे किसान के परिवार को एमपीईबी के अधिकारियों ने सालों से बंद पड़ी आटा चक्की के नाम पर प्रकरण बनाकर 2 लाख का बिल थमा दिया। किसान ने पहले सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की फिर खुद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लिखित में शिकायत कर आए।
आलाखेड़ी निवासी किसान सजनसिंह राजपूत के अनुसार उनके पिता 80 वर्षीय किसान नारायणसिंह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और परिवार के साथ उपचार करवाने के लिये इंदौर-उज्जैन के चक्कर लगा रहा है। दो दिन पूर्व सजनसिंह पिता का उपचार करवाने इंदौर गया था उसी दौरान एमपीईबी के अधिकारियों की टीम घर पर पहुंची और घर पर मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी कर डरा, धमकाकर बंद रखी हुई आटा चक्की का प्रकरण बनाया है जो कबाड़ में रखी हुई है। महज डेढ़ एकड़ जमीन में खेती कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले किसान का दो लाख रूपये का झूठा प्रकरण बनाने से परिवार सदमे में हे और भोपाल में मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचकर साक्ष्यों के साथ शिकायत की।