नमाज के बाद पिलाया शरबत
उज्जैन। ईद के अवसर पर हिन्द मुस्लिम युवा मंच के बैनर तले ईदगाह में नमाज के बाद शरबत वितरण का आयोजन किया गया। पहली बार हुई इस पहल की कलेक्टर, एसपी और शहर काजी ने सराहना की।
सुबह 8.15 बजे शहर काजी खलिकुर्रहमान के द्वारा ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कराई गई जिसमें 10 हजार से ज्यादा मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह पर ईद की नमाज पढ़ी। नमाज के पश्चात पत्रकार नासिर बेलीम के नेतृत्व में हिन्द मुस्लिम युवा मंच ने शरबत वितरण का आयोजन रखा। गर्मी की तपन में शरबत शरीर को सुकून देता है इसलिए हजारों की संख्या में मुस्लिम भाईयो ने ईद की नमाज के बाद शरबत का लुत्फ उठाया। हिन्द मुस्लिम युवा मंच की इस पहल का कलेक्टर संकेत भोंडवे, एसपी मनोहर वर्मा, निगम अपर आयुक्त विशाल सिंह और शहर काजी खलिकुर्रहमान ने सराहना की। युवा मंच की तरफ से ईद पर बेहतर व्यवस्था के लिये तौफीक खान, दिलशान, असलम खान, मोहसिन खान, नोशाद खान आदि ने शहर काजी, एसपी कलेक्टर को सम्मानित भी किया।