मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा श्रीमती जोशी के निधन पर शोक व्यक्त
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नवीन जोशी की माताजी श्रीमती प्रेमलता जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्रीमती जोशी का गत दिवस भोपाल में देहावसान हो गया था।श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती जोशी सरल स्वभाव और आध्यात्मिक विचारों वाली महिला थी।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।