top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्यांग छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति आवेदन के सत्यापन के निर्देश

दिव्यांग छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति आवेदन के सत्यापन के निर्देश


उज्जैन । महाविद्यालयों, विद्यालयों में अध्ययनरत नि:शक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृ‍त्ति के प्रकरण भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून निर्धारित है। सभी ऑनलाइन आवेदन का वेरिफिकेशन सम्बन्धित स्कूल एवं कॉलेजों द्वारा किया जा रहा है।

संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि स्कूल अथवा कॉलेज अपने लॉगइन एवं पासवर्ड की सहायता से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर वेरिफिकेशन कर सकते हैं। संस्थाओं के वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदन जिला नोडल अधिकारी द्वारा अग्रेषित किये जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 में जिले के 193 विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन दर्ज किये गये थे, उन नि:शक्त छात्र-छात्राओं के आवेदन पोर्टल पर नवीनीकरण की कार्यवाही 28 जून तक अनिवार्य रूप से की जाना है। 

Leave a reply