श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधितों के लिये आईटीआई में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश
उज्जैन । सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण संचालनालय द्वारा शासकीय आईटीआई में वर्ष 2017-18 के लिये विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश हेतु इच्छुक श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से या कौशल विकास संचालनालय की वेब साइट www.mpdt.nic.in तथा iti.mponline.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण ने बताया कि सम्बन्धित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून नियत की गई है। सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों को कहा गया है कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और इस श्रेणी के योग्य नि:शक्तजनों का चिन्हांकन कर उनके ऑनलाइन आवेदन करवाये जाना सुनिश्चित करें।