इंटरनेशनल लायंस शताब्दी वर्ष के अध्यक्ष, सचिव निर्वाचित
उज्जैन। लायंस क्लब इंटरनेशनल के शताब्दी वर्ष के लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा की अध्यक्ष ला. ममता अभय दाता व सचिव दीपक राजवानी, कोषाध्यक्ष पारूल राजेन्द्र शाह निर्विरोध निर्वाचित हुए। संस्था के नरेन्द्र खंडेलवाल, राजेन्द्र शाह, प्रवीण खंडेलवाल, विनोद जैन, अश्विन मेहता, राजेन्द्र विजयवर्गी, सरबजीतसिंह, राजेश घाटिया ने अभिनंदन किया व कार्यक्रमों में सहयोग देने का वचन दिया।