पूरे परिवार के लिए खुला समर्थ साई फेमिली सैलून
उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित जवाहर नगर चैराहे पर राठौर काॅम्पलेक्स में रविवार को समर्थ साई फेमिली सेलून का उद्घाटन हुआ। इस सैलून में महिला, पुरूष, बच्चे सहित पूरे परिवार के लिए अत्याधुनिक हेयर कटिंग, हेयर डिजाइन, ब्यूटी पार्लर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संचालक विजय चंद्रावल के अनुसार सैलून का उद्घाटन 1008 रामदास महाराज, उमेशदास महाराज तथा महापौर मीना जोनवाल के आतिथ्य में हुआ।